फरीदाबाद, अक्टूबर 28 -- फरीदाबाद। शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जर्मन तकनीक से बनाई गई सड़के साल भर में ही टूटने लगी है। ओल्ड फरीदाबाद और बड़खल स्मार्ट रोड पर कहीं दरारें हैं तो कहीं सड़क बीच से ऊपर उठ गई है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुरुआत में इन सड़कों को 20 साल तक नहीं टूटने का दावा किया गया था। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने वर्ष 2018 में फरीदाबाद को आधुनिक बनाने के लिए स्मार्ट रोड परियोजना शुरू की थी। लगभग 300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनी ओल्ड फरीदाबाद, बड़खल, सेक्टर-21 के सभी ब्लॉक, बड़खल-अनखीर रोड इत्यादि सड़कों में जर्मन तकनीक का प्रयोग किया गया था। दावा किया गया था कि ये सड़कें बारिश और भारी ट्रैफिक के दबाव को भी झेल सकेंगी। लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल उलट है। ओल्ड फरीदाबाद में हाईवे लिंक रोड, बड़ख...