श्रीनगर, मई 15 -- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सुबह ही सुरक्षा बलों को एक मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली। सुरक्षा बलों ने बीते 48 घंटों के अंदर 6 आंतकियों को मार गिराया है और आज भी 3 को ढेर किया है। बीते दो दिनों जो मारे गए हैं, उनमें से एक शाहिद कुताय बेहद खतरनाक आतंकी था। उसकी लंबे समय से सुरक्षा बलों की तलाश थी, आज वह हत्थे चढ़ा तो एनकाउंटर में उसकी फाइल ही बंद कर दी गई। उसने अप्रैल 2024 में दानिश रिजॉर्ट पर गोलियां चलाई थीं। इस हमले में दो जर्मन टूरिस्ट बुरी तरह जख्मी हुए थे। इसके अलावा उनके ड्राइवर को भी घायल हुआ था। इसी आतंकी ने बीते साल ही मई में शोपियां के एक सरपंच का कत्ल कर दिया था, जो भाजपा से जुड़े थे। शाहिद खुद भी शोपियां के ही हीरापोरा इलाके का रहने वाला था। वह मार्च 2023 में ही आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। कुछ दिनों...