नई दिल्ली, जुलाई 12 -- मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी GLS AMG लाइन लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.40 से 1.43 करोड़ है। कंपनी ने इस GLS 450 AMG लाइन और GLS 450d AMG लाइन नाम के दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। यह जर्मन ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली 'लार्ज साइज लग्जरी SUV' है। जिसकी भारतीय बाजार में 16,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। मर्सिडीज-बेंज GLS का डिजाइन प्रतिष्ठित G-क्लास से प्रेरित है, जबकि AMG एलिमेंट्स इसे और भी ज्यादा स्पोर्टी और विशिष्ट बनाते हैं। AMG फ्रंट एप्रन के साथ, GLS AMG लाइन में आगे की तरफ स्पोर्टी और यूनिक एयर इनलेट भी हैं। आगे और पीछे के विंग फ्लेयर्स AMG साइड सिल पैनल के साथ बॉडी-कलर फिनिश में आते हैं। रियर विंग पर एयर आउटलेट्स को ब्लूक कलर में डिफ्यूजर-लुक वाले AMG रियर एप्रन और क्रोम ट्र...