नई दिल्ली, जुलाई 17 -- । खास बात ये है कि दोनों वैरिएंट को ब्रांड के चेन्नई स्थित प्लांट में स्थानीय रूप से असेंबल किया गया है। यानी ये दोनों कार मेड इन इंडिया हैं। भारत में तैयार होने से कंपनी की कारों की कीमतों में अंतर भी आया है। इस एंट्री-लेवल लग्जरी सेडान में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है जो 156 बीएचपी का पावर और 230 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 230 किमी प्रति घंटा है। यह भी पढ़ें- जिस कार के इंटीरियर नहीं हट रही नजर, वो 21 जुलाई को होगी लॉन्च नई 2 सीरीज में नए डिजाइन वाले शार्क-नोज फ्रंट फेशिया, अडैप्टिव LED हेडलाइट्स और बैकलिट किडनी ग्रिल जैसे नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसमें 18-...