भागलपुर, नवम्बर 13 -- नगर पंचायत अकबरनगर में वाटर ऐड के तत्वावधान में जर्मनी से आई टीम ने बुधवार को स्वच्छता और विकास कार्यों का सर्वेक्षण किया। टीम का नेतृत्व स्टेफनी लिच्त ने किया, जो जर्मनी सहित कई देशों में वेगा फाउंडेशन का संचालन करती हैं। यह संस्था वाटर ऐड के साथ मिलकर जल, स्वच्छता और पर्यावरण सुधार पर काम करती है। नपं की मुख्य पार्षद किरण देवी ने स्टेफनी लिच्त और उनकी टीम का स्वागत मंजूषा पेंटिंग व अंगवस्त्र देकर किया। सर्वेक्षण के दौरान टीम ने नगर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने जीविका समूह की दीदियों से भी बातचीत की और उनके कार्यों व अनुभवों की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद स्टेफनी लिच्त ने नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे स्वच्छता प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अकबरनगर...