बर्लिन, फरवरी 24 -- अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप सत्ता पर काबिज हैं तो वहीं हार्डलाइनर व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति हैं। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी भी कंजरवेटिव नेता हैं। इस बीच जर्मनी में भी बड़ा उलटफेर हो गया है और अब सत्ता का संचालन कंजरवेटिव नेता फ्रीडरिक मैर्त्स करेंगे। उनके नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन को करीबी मुकाबले में जीत मिली है। इसके साथ ही जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने हार स्वीकार कर ली है। इस पूरे नतीजे में सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा यह है कि कट्टर दक्षिणपंथी पार्टी ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी को बड़ी संख्या में सीटें मिली हैं। उसका वोट प्रतिशत भी दोगुना होते हुए 20.5 फीसदी हो गया है, जो 2021 में 10.3 पर्सेंट ही था। दूसरे विश्व युद्ध के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब Alternative for Germany को इतना बड़ा जनाधार मिला है। जर्मन चांसलर ओल...