लखनऊ, सितम्बर 16 -- इन्वेस्ट यूपी की जर्मन डेस्क ने विदेशी निवेश लाने के लिए बर्लिन स्थित भारतीय दूतावास के साथ की रणनीतिक बैठक लखनऊ। विशेष संवाददाता जर्मनी में भारतीय दूतावास के द्वितीय सचिव दीपक सिंह रंधावा ने इन्वेस्ट यूपी को भरोसा दिया है कि आगामी निवेश रोड शो के लिए दूतावास पूर्ण सहयोग देगा। उन्होंने जर्मन उद्योग संघों, वाणिज्य मंडलों और एसएमई क्लस्टर्स के साथ तालमेल बढ़ाने पर बल दिया ताकि अधिक से अधिक निवेश उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित किया जा सके। इन्वेस्ट यूपी ने मंगलवार को अपनी जर्मनी डेस्क के माध्यम से बर्लिन स्थित भारतीय दूतावास के साथ एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता इन्वेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी,शशांक चौधरी ने की। चौधरी ने उत्तर प्रदेश की मजबूत आर्थिक स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि राज...