मुरादाबाद, फरवरी 9 -- जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में आयोजित हो रहे एंबियांटे फेयर में मुरादाबाद के स्टालों पर खरीदारों की तरफ से ऑर्डर बुक कराने का सिलसिला शुरू कर दिया गया। मेले में हिस्सा ले रहे निर्यातक मो.नाजिम ने बताया कि खरीदारों ने इनोवेशन युक्त उत्पादों को हाथोंहाथ लिया और ऑर्डर बुक कराए। यूरोप के खरीदारों ने उत्पादों के सैंपल में अपनी पसंद के अनुरूप डिजाइन में किए जाने वाले बदलाव को भी नोट कराया। निर्यातक अमित पुगला ने बताया कि आयरन और अल्यूमिनियम के हाई फिनिशिंग युक्त उत्पादों को डिस्पले में देखकर यूरोप के खरीदार काफी प्रभावित हुए। उत्पादों की कीमत भी अधिक नहीं होने का पता चलने पर उन्होंने गंभीर बिजनेस इनक्वायरी की और जल्द ही ऑर्डर कन्फर्म करने का वचन दिया। मुरादाबाद में निर्यातक नजमुल इस्लाम ने बताया कि फ्रैंकफर्ट में प्रतिभागी निर्य...