रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- खटीमा। खटीमा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत के पुत्र राजीव रंजन पंत का चयन जर्मनी की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ होहेनहाइम, स्टटगार्ट में रिसर्च स्कॉलर के रूप में हुआ है। वे यहां एनवायरनमेंटल स्टडी ऑन एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एंड फूड प्रोडक्ट्स तथा डिजास्टर मैनेजमेंट विषय पर शोध करेंगे। राजीव की इस उपलब्धि पर उप चिकित्सालय के डॉ. वीपी सिंह, डॉ. अब्बास, डॉ. अक्लीम, डॉ. सिमरजीत सिंह, नवल गोस्वामी सहित समस्त स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...