भदोही, अगस्त 30 -- भदोही, संवाददाता।शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में खेल दिवस मनाया गया। इस दौरान मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं। प्राचार्य डा. माया ने बताया कि मेजर ध्यानचंद हॉकी के विश्व के विख्यात खिलाड़ी थे। जिनके द्वारा भारत को कई ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलाया गया। उनकी खेल के मुरीदों में हिटलर भी था। उन्हें जर्मनी की नागरिकता एवं जर्मनी कि सेना में उच्च पद देने का आग्रह भी किया था, जिसे उन्होंने नकार दिया था। महाविद्यालय में हॉकी प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, टेबिल टेनिस प्रतियोगिता, योगा प्रतियोगिता आयोजित की गई। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि हॉकी पुरुष वर्ग में अनीश कुमार, अंकित कुमार भारती, सूरज कुमार थापा, सुनील शर्मा और मनीष, सूरज पाल ...