गुड़गांव, मई 20 -- गुरुग्राम। जर्मनी की तर्ज पर राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के 440 छात्रों को कौशल ट्रेनिंग दी जा रही है। ये छात्र गुरुग्राम के आईटीआई में एक से लेकर दो वर्षीय कोर्स कर रहे है। इन सभी छात्रों को विभिन्न मल्टी कंपनियों में नई कौशल तकनीकी की ट्रेनिंग देकर हर महीने से पैसे भी मिल रहे है। यह सीखने के बाद और पूरा होने पर छात्रों को विदेशों में जाने का सपना हो सकेगा। इन कंपनियों में छात्रों को ट्रेनिंग: आईटीआई के अनुसार 544 छात्र पढ़ाई करने के साथ जर्मनी की तरह विभिन्न कंपनियों में ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें हल्दीराम 24, जेबीएम में 20, एचपीएल कंपनी में 144, मुंजाल में 144, प्रेम मोर्टस में 72 वोल्टास में 144, मुंजाल में 120 छात्र समेत अन्य कंपनियों में है। जिनको कोर्स के अनुसार ट्रेनिंग कराई जा रही है। एक साल क...