कोटद्वार, जुलाई 20 -- डॉक्टर पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोजगार परक जर्नलिज्म एंड माॉस कम्युनिकेशन पाठ्यक्रम में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, नई टिहरी ने इस पाठ्यक्रम को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए इस सत्र में इसमें आमूल चूल परिवर्तन किए हैं। विभाग प्रभारी डा. प्रीति रानी ने बताया कि इस चार वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना तथा छोड़ना अब छात्र-छात्राओं के ऊपर निर्भर करेगा। यदि कोई छात्र-छात्रा प्रथम वर्ष में निर्धारित क्रेडिट लेकर पास हो जाता है और उसके बाद वह इस पाठ्यक्रम को छोड़ना चाहता है तो उसे अंडरग्रेजुएट जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा। यदि कोई छात्र दो वर्ष के बाद इस पाठ्यक्रम को निर्धारित अंकों के साथ उत्तीर्ण करके...