भागलपुर, मई 12 -- प्रखंड में इस वर्ष जर्दालु आम की पैदावार अच्छा हुई है। आम के किसान बताते हैं कि बारिश ने आम को फायदा पहुंचाया है। महेशी स्थित तिलकपुर मधुवन नर्सरी के संचालक मैंगो मैन अशोक चौधरी ने बताया कि जर्दालु आम विदेश भी भेजा जाएगा। बेंगलुरु की एक कंपनी जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां विदेशी सहित देशी रंगीन कलर के बौना किस्म के आम लालमोहन, अरबिन, इत्यादी मौजूद हैं। जबकि अच्छे वेरायटी के आम यहां कई वेरायटी में उपलब्ध हैं। बताया कि यहां का जर्दालु आम 30 मई से दस जून तक बाजार में आमलोगों के लिए उपलब्ध रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...