बाराबंकी, सितम्बर 13 -- मसौली। परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प के तहत लाखों रुपए जनप्रतिनिधियों ने खर्च कर विद्यालयों की तस्वीरे बदलने का कार्य किया। शिक्षकों ने भी कदम से कदम मिलाकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयासकर शिक्षाक्षेत्र में नई इबारत लिखने का कार्य कर रहे हैं। ब्लॉक रामनगर के प्राथमिक विद्यालय बिरौली में संचालित परिषदीय विद्यालय का चयन इंग्लिश मीडियम किया गया तो अभिभावकों में आस जगी की हमारे बच्चे अब इंग्लिश बाबू बन सकेंगे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय त्रिपाठी ने अपने स्टाफ के साथ बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही बेहतर परिवेशीय वातावरण बनाने का कार्य किया। प्रधानाध्यापक ने जानकारी देते हुए कहा कि मेरी नियुक्ति करीब आठ वर्ष पूर्व हुई थी। धीरे धीरे विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने का कार्य क...