कन्नौज, नवम्बर 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के जर्जर विद्यालय भवनों को ध्वस्त किए जाने हेतु उनकी नीलामी प्रक्रिया पूरी की गई। खंड शिक्षा अधिकारी आनंद द्विवेदी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा नीलामी की इस प्रक्रिया को संपन्न किया गया। उन्होंने बताया कि विकास खंड छिबरामऊ में चिन्हित 84 विद्यालयों में से जिला स्तरीय समिति द्वारा 74 विद्यालयों का मूल्यांकन कर उनके नीलामी हेतु निर्देश दिए गए थे। जिनमें से कुछ प्रधानाध्यापक के द्वारा नीलामी न किए जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया। ऐसे विद्यालयों को छोड़ते हुए शेष विद्यालयों की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण की गई। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों को पुनर्विचार हेतु जिला स्तरीय समिति के समक्ष भेजा जाएगा व अनुमति उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...