बांका, जून 25 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि एक बार फिर आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिंदुस्तान में छपी खबर पर असर देखा गया है।बीते 19 मई के अंक में विक्रमपुर-बौंसी मार्ग जर्जर,आवागमन में हो रही दिक्कत शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित खबर व फोटो पर पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लिया है।अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो एक सप्ताह के अंदर गड्ढे में तब्दील हो चुके इस मार्ग के दिन अब बहुरने वाले हैं।मालूम हो कि यह सड़क पिछले कई सालों से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ था।खबर छपने के बाद आरसीडी विभाग हरकत में आया।आरसीडी विभाग बांका के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्रमपुर से बौसी सड़क का टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।संवेदक का भी चयन कर लिया गया है। अरविंद सिंह को सड़क निर्माण का टेंडर मिला है।इस सड़क की लंबाई 7...