लातेहार, जून 22 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के गढ़बुढ़नी पंचायत सचिवालय जर्जर होने के कारण ज्ञान केंद्र में रखे लाखों के सामान बारिश से बर्बाद हो रहे हैं। बता दें कि ग्रामीण स्तर पर लोगों, बच्चों को शिक्षित व संपूर्ण विकास के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर सभी पंचायत भवनों में ज्ञान केंद्र की स्थापना करते हुए लाखों रुपए की लागत से पुस्तक, कंप्यूटर समेत अन्य कई सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। जिससे कि ग्रामीण स्तर के लोग भी इन चीजों का उपयोग कर बौद्धिक विकास कर सके। लेकिन सरकार की इस उद्देश्य पर ज्ञान केंद्र स्थापित बिल्डिंग की जर्जर स्थिति के कारण लाखों की लागत से पुस्तक, इंटरनेट सुविधा से युक्त कंप्यूटर व अन्य उपकरण खराब हो रहे हैं। साथ ही टेबल कुर्सी व अन्य उपयोग की वस्तुएं भी बर्बाद हो रही है। ज्ञान केंद्र की स्थापना किए अभी द...