रांची, जुलाई 4 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जर्जर हो चुकी सड़कों के निर्माण और मरम्मत को लेकर आजसू पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को तमाड़ प्रखंड कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने डीसी रांची के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र की प्रमुख सड़कों का निर्माण जल्द शुरू कराने की मांग की। इनमें एनएच-33 रायडीह मोड़ से तमाड़ वाया लुंगटू और उलिडीह तक सड़क मरम्मती, तमाड़ बड़ा तालाब के पास क्षतिग्रस्त कल्वर्ट का निर्माण, सालगाडीह से उलीलोहर और सालगाडीह से बारिगाड़ा तक केनल पथ निर्माण, तमाड़ बस स्टैंड से पीएचसी अस्पताल तक सड़क निर्माण, प्रेमनगर से लोवाडीह और भुइयांडीह से पालना तक सड़क निर्माण शामिल है। प्रतिनिधिमंडल में आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह संयोजक प्रभारी हीरालाल दास, समाजसेवी जगदीश गुप्ता, तमाड़ पूर्वी प्रभारी...