हापुड़, जुलाई 6 -- स्याना रोड पर स्थित रेलवे फाटक के पास स्थित ऊर्जा निगम का कार्यालय पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। भवन की दीवारों में दरारें पड़ चुकी हैं, छत की प्लास्टर झड़ चुकी है और कई जगह से छज्जे टूटकर गिर चुके हैं। ऐसे हालात में यहां कार्यरत दर्जनों कर्मचारी हर दिन जान जोखिम में डालकर काम करने को मजबूर हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह वही कार्यालय है जहां से निगम हर साल करोड़ों रुपये का राजस्व एकत्र करता है, बावजूद इसके इसके रख-रखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। कार्यालय की मौजूदा हालत किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है और यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो गंभीर दुर्घटना हो सकती है। बरसात के दिनों में छत टपकती है, बिजली की वायरिंग भी खुली है। सभी डर के साए में बैठते हैं। कोई भी हिस्सा गिर सकता है। गढ़ क्षेत्र के उपभोक्ता भी इस स्थिति...