अमरोहा, मई 15 -- रजबपुर। कस्बे के अतरासी-अमरोहा रोड से करीब सात किमी लंबे जर्जर हाल हाकमपुर-काफूरपुर मार्ग पर ग्रामीणों का चलना तक दूभर है। काफूरपुर रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली करीब पांच किमी सड़क में बने गहरे गड्ढों में छोटे-बड़े वाहन फंसने और बाइक फिसलने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। समस्या के बीच क्षेत्र के रजबपुर, हाकमपुर, चकमजदीपुर, चोटीपुरा, चांद नगर, काफूरपुर समेत कई गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर ई-रिक्शा पलटने से बीते दिनों कई हादसे हो चुके हैं। ग्रामीण सड़क की हालत सुधारने की लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं। वहीं लोगों की परेशानी से दूर जिम्मेदार अफसर बेपरवाह बने हैं। हाकमपुर निवासी भगवत शरण, चकमजदीपुर निवासी महावीर सिंह, चांद नगर निवासी जय सुखलाल, चोटीपुरा निवासी प्रवीण कुमार ने सड़क को जल्द ठीक कर...