अमरोहा, अगस्त 21 -- क्षेत्र के गांव बस्तापुर में बान नदी का जलस्तर घटने के बाद नदी पर बने रप्टा पुल को आवागमन के लिए खोल दिया गया है। पुल के एक ओर चेतावनी लिखा बोर्ड भी हटा दिया गया है। जलस्तर घटने के बाद पुल की साइडों की मिट्टी धंसने और रेलिंग क्षतिग्रस्त होने से हादसे के खतरे के बीच पुल को मरम्मत की दरकार बनी है। बीती सात अगस्त को बान नदी में बाढ़ का पानी रप्टा पुल से करीब दो फिट ऊंचा बहने के बाद तहसील प्रशासन ने इसे आवागमन के लिए खतरनाक घोषित कर यातायात रोक दिया है। पुल के बराबर में चेतावनी लिखा बोर्ड लगाकर मौके पर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया था। पुल के बंद होने से तहसील मुख्यालय के दर्जनभर गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। अब करीब दो सप्ताह बाद बान नदी का जलस्तर घटने के बाद पुल को फिर से आवागमन के लिए खोल दिया गया ...