औरंगाबाद, मई 16 -- हसपुरा के अमझर शरीफ से डिडिंर गांव जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो जाने से लोगो को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। हसपुरा से इसकी दूरी लगभग पांच किलोमीटर है। सड़क पूरी तरह से जर्जर होकर गड्डों में तब्दील हो गई है। इस कारण लोगों को डिडिंर गांव पहुंचने में काफी समय लग जाता है। यह सड़क डिडिंर गांव होकर देवकुंड जाने वाली नहर सड़क से बघोई होकर देवकुंड मुख्य मार्ग से जुड़ी हुई है। सड़क जर्जर होने से डिडिंर के लोगों को हसपुरा जाने के लिए रतनपुर गांव होकर नहर वाली सड़क से जाना पड़ता है। जमाल बिगहा गांव के लोगों को सबसे अधिक परेशानी झेलना पड़ता है। जर्जर सड़क छोडकर अगर रतनपुर गांव होकर हसपुरा जाते हैं तो अधिक दूरी तय करना पड़ता है। छोटी वाहन तो गढ्ढे पार कर निकल जाना मजबरी हो गया है। चार पहिए वाहन को लंबी दूरी तय करना पड़ता है। कई साल...