हाथरस, जुलाई 8 -- परिषदीय स्कूलों में हैं जर्जर हालात में कमरे बरसात को देखते हुए शासन ने लिया फैसला बीएसए ने जारी किए सभी बीईओ को निर्देश बेसिक शिक्षा परिषद के ऐसे विद्यालय जोकि जर्जर है और उनकी ध्वस्तीकरण कार्रवाही चल रही है। बरसात को देखते हुए अब शासन के निर्देश पर बीएसए ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किए गए है। जिसमें कहा है कि ध्वस्तीकरण से पूर्व बच्चों को पढ़ने व बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। बीएसए ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही गतिमान है। जिसमें स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि ध्वस्तीकरण के पूर्व बच्चों के पढने व बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। संज्ञान में आया है कि कुछ विद्यालयों का शिक्षण कार्य विद्यालय ध्वस्त होने के उपरान्त खुले म...