पीलीभीत, जुलाई 12 -- पीलीभीत। अनाधिकृत तौर पर सड़कों पर दौड़ रहे स्कूली वाहनों और ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर एआरटीओ ने शिकंजा कसा। इसमें 12 स्कूी वाहनों की स्थिति जर्जर मिली। सभी को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही कुछ वाहनों को सीज किया गया। कुल 1.98 लाख जुर्माना भी वसूला गया। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बीसलपुर रोड एवं बरेली रोड पर वाहनों को चेक किया। एक टेंपो की फिटनेस और परमिट वैधता समाप्त मिली। टैक्स भी जमा नहीं था एवं अत्यंत जर्जर स्थिति में वाहनों में स्कूली वाहनों में परिवहन किया जा रहा था। बरखेड़ा में उसको सीज कर दिया गया। दो ईको वाहन भी अनाधिकृत तौर पर व्यवसायिक गतिविधि में प्रयुक्त मिले। इनमें स्कूली बच्चों का परिवहन किया जा रहा था। इसे भी बरखेड़ा में सीज कर दिया गया। भार वाहन अनफिट और परमिट समाप्त कर चुक की वैद्यता न ...