गंगापार, अगस्त 21 -- विकासखंड कौंधियारा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नौगवां की इमारत खतरनाक स्थिति में पहुंच चुकी है। लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद न तो भवन की मरम्मत हुई और न ही बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण बन पाया। विद्यालय की बाउंड्री वॉल मात्र दो साल पहले बनी थी, लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर अब खंडहर में तब्दील हो गई है। विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों की सुरक्षा हर समय खतरे में बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि दीवारें और कमजोर ढांचा किसी भी समय गिर सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी और स्थानीय प्रधान मौन साधे हुए हैं। स्थानीय समाजसेवी श्रीराम बिंद ने कहा कि बच्चों की जान और भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को भ्रष्टाचार पर सख्ती करनी चाहिए और विद्यालय का कायाकल्प तुरंत होन...