कन्नौज, अगस्त 30 -- इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लाख गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट के भवन की हालत जर्जर है। शुक्रवार को छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर विद्यालय के भवन को बेहतर बनाने की मांग की। करीब आधा घण्टे तक छात्रों ने प्रदर्शन किया। हसेरन विकास खण्ड के लाख गांव में बर्ष 2007 में उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट की स्थापना की गई थी। उसी समय विद्यालय के भवन का भी निर्माण कराया गया था। विद्यालय में 240 छात्र पंजीकृत है। जो कक्षा 01 से लेकर आठ तक की शिक्षा अध्ययन कर रहे हैं। भवन पुराना होने के कारण उसकी छतों में दरारे आ गई है। बारिश के मौसम में छतों से पानी टपकता है। जिस कारण पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं में डर का माहौल बना हुआ है। छात्रों की शिकायत पर उनके अभिभावकों ने उच्चाधिकारियों को वि...