लखनऊ, मई 28 -- कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद खराब-जर्जर स्ट्रीट लाइटों और हाई मास्ट को बदला नहीं जा रहा है। मंगलवार को कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब और एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार निरीक्षण पर निकले। इस दौरान लोकबंधु अस्पताल चौराहे पर जर्जर हाईमास्ट देखकर कमिश्नर नाराज हुईं। कहा कि इसे तुरंत बदलवाइए। आंधी-बारिश का सीजन है। क्या दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं? कमिश्नर ने सभी ऐसे जर्जर और खराब हाई मास्ट और स्ट्रीट लाइटों को बदलने का निर्देश दिया जो खतरनाक हो सकते हैं। साथ ही कहा कि स्ट्रीट लाइटें या हाईमास्ट न चालू होना ठीक नहीं है। इस संबंध में हाल ही में वह चिट्ठी भी लिख चुकी हैं। कमिश्नर ने सबसे पहले चार एकड़ में विकसित गौतम बुद्ध शांति उपवन पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पार्क मेंटेनेंस का टेंडर निकाल...