हाजीपुर, जून 16 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में बिजली के जर्जर हाईटेंशन तार के गिरने से एक गर्भवती गाय की मौत हो गई। साथ ही वहां पर बंधी दो अन्य गाय झुलस गई। सरायधनेश वार्ड संख्या तीन निवासी सरपंच गीता देवी के दरवाजे पर तीन गाय बंधी हुई थी। सोमवार की सुबह में अचानक बिजली का हाईटेंशन तार टूट कर गाय के ऊपर गिर गया। इससे मौके पर ही एक गाय की मौत हो गई। व दो अन्य गाय झुलस गई। जिससे हजारों की क्षति हुई है। उधर, जर्जर हाईटेंशन तार को बदलने के लिए पूर्व में ही सरपंच द्वारा कनिय विद्युत अभियंता को आवेदन भी दिया गया था, लेकिन उस जर्जर तार को नहीं बदल गया था। जिसके कारण यह हादसा हुआ। किसान उस वक्त मवेशी के नजदीक होते तो शायद उनकी भी जान चली जाती। बताया गया कि इस घटना के कई माह पूर्व भी पोहियार बुजुर्ग पंचायत में हाईटेंशन ...