बदायूं, अगस्त 8 -- तहसील क्षेत्र के गांव धनौली के ग्रामीणों ने गांव की जर्जर हाइटेंशन लाइन को हटवाने को लेकर तहसील मुख्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया। बाद में ज्ञापन सौंप कर शीघ्र लाइन को हटवाए जाने की मांग एसडीएम से की है। गांव के लोगों ने बताया कि गांव में करीब 25 वर्ष पहले हाइटेंशन की लाइन को पूरे गांव में डाला गया था जो अब काफी जर्जर हो चुकी है। आए दिन टूट कर जमीन पर गिर जाती है। जिससे गांव में बड़ा हादसा होने की संभावना भी बनी रहती है। उन्होनें बताया कि करीब तीन माह पहले यह लाइन टूट कर जमीन पर गिर गई थी। जिसकी चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। साथ ही पांच दिन पहले भी दो महिलाओं को कंरट लग गया था। इसी को लेकर गांव लोगों ने तहसील पहुंच कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर मनोज कुमार, विजय सिंह, अमित माहेश्वरी, सुनील कुमार, जीतप...