कटिहार, मई 4 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड स्थित ढेरुआ पंचायत के वार्ड संख्या 13 कजरी गांव में जर्जर हवामहल की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी किया। और कहा कि बरसात में छत से पानी टपकता है। मौके पर रोहित ऋषि, सोनी देवी, गीता देवी, दुलारी देवी, मंगली देवी, गहनू ऋषि, रुकमा देवी, सुरमिला देवी, झुनिया देवी, गिरजा देवी, अरविंद ऋषि, नीरज परिहार, रोशन परिहार सहित ग्रामीणों ने बताया कि पांच साल से हवामहल जर्जर स्थिति में है। जिसका फर्श काफी टूट कर धंस चुका है। जो बैठने लायक नहीं है। साथ ही बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है। वर्तमान में हवामहल का लाभ हम ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। बताया आम राहगीरों व ग्रामीणों के लिए आराम फरमाने हेतु सड़क किनारे कल्याण विभाग फंड से हवामहल का निर्माण कराया...