भागलपुर, अप्रैल 9 -- निर्मली, एक संवाददाता। मझारी सिकरहट्टा निम्न बांध पर दिघिया चौक से बेलासिंगार केम्प टोल तक जगह जगह सड़क उखड़ जाने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जर्जर सड़क से लोगों की आवाजाही हो रही है जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। बता दे कि हाल ही में मझारी से डगमारा तक निम्न बांध का मरम्मत कराया गया लेकिन मरम्मत कराने के कुछ ही दिनों बाद सड़क जगह-जगह उखड़ जाने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। राहगीर मो.आलम, संदीप यादव, योगानंद मेहता, रामनाथ सिंह, वीरेंद्र यादव, सोनू कुमार, अनिल यादव, बिरबहादुर यादव आदि ने बताया कि मझारी सिकरहट्टा निम्न बांध का इस तरह से जर्जर रहने से कई वाहन चालक लगातार दुर्घटना का शिकार बनते रहेंगे। लोगों ने अभिलंब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...