रांची, अक्टूबर 14 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा सेन्हा प्रखंड के सेरंगहातू तोड़ार कोयल नदी छठ घाट में भव्य छठ महापर्व का आयोजन होता आया है। अब तक छठ घाट की सफ़ाई, छठ घाट पहुंच पथ, नदी में बैरिकेटिंग और प्रकाश व्यवस्था में प्रखण्ड प्रशासन द्वारा कोई सहयोग नहीं मिल पाया है। छठ महापर्व शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। परंतु अब तक सेरंगहातू तोड़ार कोयल नदी छठ घाट में कचरा का अंबार लगा हुआ है। वहीं इस वर्ष लगातार हुई बारिश के कारण छठ घाट में 10 से 15 फीट तक पानी जमा है। इसके अलावे छठ घाट में बाढ़ से आए मिट्टी ने गाद का रूप धारण कर लिया है। लगातार बारिश ने छठ घाट पहुंच पथ को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया है। उक्त घाट पर छठ महापर्व पर भारी भीड़ उमड़ती है। छठ के समय सेरंगहातू तोड़ार कोयल नदी छठ घाट में आसपास के गांवों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ...