रांची, अक्टूबर 10 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड के बिन्दा पंचायत अंतर्गत स्थित करंजटोली गांव आज भी विकास की मुख्यधारा से कोसों दूर है। प्रखंड मुख्यालय से मात्र दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव में लगभग छह सौ की आबादी निवास करती है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव ने ग्रामीणों की जिंदगी को कठिन बना दिया है। गांव में सड़क, पानी, बिजली और रोजगार की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से सरकारी वादे और योजनाएं केवल कागजों तक सीमित हैं। करीब पांच वर्ष पूर्व करंजटोली गांव तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ था। तब सिद्दू-करंजटोला और सिद्दू-चकोम्दा पथ बनने से ग्रामीणों में विकास की उम्मीद जगी थी। लेकिन सड़क अपने निर्धारित समय से पहले ही जर्जर हो गई। अब स्थिति यह है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे आवागमन खतर...