मधेपुरा, अप्रैल 13 -- कुमारखंड,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट हाईवे 91 से कुमारखंड थाना व एनपी कॉलेज होकर यदुआपट्टी तक जाने वाली करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क से पैदल आवाजाही करना भी मुश्किल हो गया है। आवागमन की दृष्टिकोण से अतिमहत्वपूर्ण इस रोड में कुमारखंड मछली मार्केट से लेकर करीब 200 फीट तक सड़क में बने गड्ढे में हल्की बारिश में भी पानी भरने से आवागमन में काफी असुविधा होती है। सड़क में जगह जगह कंक्रीट उखड़ने व गड्ढा बन जाने से आवाजाही में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हालत यह है कि तीन किलोमीटर का रास्ता तय करने में दस किलोमीटर का अनुभव होता है। थाना, कॉलेज या एफसीआई गोदाम जाने वाले लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। सड़क के दोनों तरफ के दर्जनों दुकानदारों का व्यवसाय बारिश होने के बाद प्रभावित हो जाता है। जानकारी हो ...