मधेपुरा, नवम्बर 12 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड के वंशगोपाल पंचायत अंतर्गत चटनमा और पीपरपांती टोला से भटौनी जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। इस सड़क से आवाजाही करने के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस सड़क में छोटे बड़े गड्ढे और कई जगहों पर रेन कट बना है। सड़क में बने गड्ढे पार करने के दौरान वाहन चालक को हादसे का डर बना रहता है। सड़क पर गिट्टी और मेटल बिखरा रहने से पैदल आवाजाही में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि इस सड़क से किसान अपनी उपज और व्यापारी अपना सामान लेकर सहरसा और पूर्णिया गुलाबबाग मंडी तक जाते हैं। ग्रामीण रामेश्वर सिंह, अमित कुमार, गोपाल मंडल, सिकंदर चौधरी, कुंदन मंडल, चंदन मंडल सहित अन्य किसानों ने बताया कि इस सड़क अहले सुबह मंडी की ओर निकलते हैं। सड़क में रेनकट रहने के कारण माल वाहक वाहनों के पलटने का हमेश...