पाकुड़, अगस्त 6 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर-शिउलीडांगा मुख्य सड़क पर बुधवार को तारापुर विद्यालय के समीप पत्थर चिप्स लदे एक हाईवा असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में जानमाल की नुकसान की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार हाईवा वाहन के चालक बेलपहाडी से पत्थर चिप्स लादकर अपने गंतव्य स्थान तक जा रहे थे। इसी दौरान तारापुर विद्यालय के समीप सड़क खराब रहने की वजह से हाईवा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। उधर वाहन को उठाने में चालक को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मालूम हो कि उक्त सड़क काफी जर्जर अवस्था में है। आये दिन सड़क के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क से न केवल वाहन बल्कि पैदल चलने वालों क...