मधेपुरा, जुलाई 26 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के दिग्घी गांव से रामपुर टोला होते हुए तिनकोनमा सहित अन्य गांव को जोड़ने वाली पक्की सड़क वर्षों से खतरनाक साबित हो रही है। यह सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। हल्की बारिश होने पर सड़क में जगह जगह बने गड्ढे में जल जमाव से लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिग्घी गांव से पूरब उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं व आमलोगों को परेशानी होती है। सड़क पर बने छोटे बड़े गड्ढे में जल जमाव और उखड़े मेटल व गिट्टी के कारण आए दिन लोग चोटिल होते हैं। जर्जर सड़क पर साईिकल सवार और दो पहिया वाहन से आवागमन करने वाले चोटिल हो रहे हैं। खासकर दिग्घी और रामपुर टोला में सड़क पर जल जमाव के कारण वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस सड़क से दिग्घी, रामपुर टोला, तिनकोनम...