रांची, जुलाई 19 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के बरगांवा कालीनगर में जर्जर सड़क निर्माण को लेकर शनिवार को भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में महिलाओं का एक प्रतिनिधमंडल ने राज्यसभा सांसद आदित्य साहू से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के आवास पर पहुंचकर अपनी समस्याएं बताई। सांसद ने सड़क की समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष नेहा सिंह, पुष्पा चौधरी, धर्मशीला देवी, शिवकुमार यादव, सोनी सिंह, मुन्नी देवी, रूबी देवी, सुनिता देवी, पूजा देवी, कामिनी सिंह, पूनम सिंह, कुंती देवी, मंजू देवी और सुमित्रा देवी शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...