बागपत, नवम्बर 18 -- दाहा। दोघट-टीकरी मार्ग जर्जर व गड्डों में तब्दील हो चुका है। जिससे क्षुब्ध लोगों ने मंगलवार को हंगामा करते प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई, तो ग्रामीण धरना देने को मजबूर होंगे। दोघट से टीकरी जाने वाली सड़क दो वर्षो से जगह-जगह से क्षतिग्रस्त बनी हुई है, जबकि इस मार्ग पर बराल, पड़ासौली आदि गांवों के लोगों का आना-जाना रहता है। सभासद इमरान नेतृत्व में कस्बा वासियों ने इकठ्ठा होकर प्रदर्शन किया। हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि दोघट से टीकरी तक मार्ग जर्जर बना हुआ है, जिस पर वाहनों का चलना भी दूभर हो रहा है। मार्ग पर उखड़ी पड़ी कंकरीट से वाहनों को नुकसान हो रहा है। वहीं, दुपहिया वाहन फिसल रहे है, जिससे उन पर सवार लोग चोटिल हो रहे है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जल्द ही मार्ग की मरम्मत करा...