कौशाम्बी, मई 14 -- चायल तहसील के पुरखास गांव से नंदा का पुरवा गांव को जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जनता से लगातार मिल रही शिकायतों पर मंगलवार को विधायक पूजा पाल मौके पर पहुंच गई। सड़क की जर्जर हालत देख उनका पारा गरम हो गया। उन्होंने लोक निर्माण के जिम्मेदार अधिकारियों को फोन लगाकर फटकार लगाते हुए जर्जर सड़क को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। पुरखास तिराहे से नंदा का पुरवा गांव की दूरी लगभग पांच किलोमीटर है। घाटों से निलने वाली गीली बालू और ओवरलोड वाहनों से पूरी सड़क में गड्ढे हो गए हैं। सड़क की समस्या को लेकर इलाके के ग्रामीणों ने मामले की शिकायत विधायक से की थी। मंगलवार को विधायक पूजा पाल लाव लशकर के साथ मौके पर पहुंच गई। उन्होंने देखा कि सड़क पर जलभराव से आवागमन काफी प्रभावित हो रहा है। इस दौरान अवैध बालू खनन में लिप्त पाए गए ल...