बिहारशरीफ, सितम्बर 29 -- जर्जर सड़क के कारण नहीं पहुंती एंबुलेंस भी, किया प्रदर्शन छोटकी मुढ़ारी में गांव की बदहाली पर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन रोड नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा फोटो : मुढ़ारी रोड : हरनौत प्रखंड के मुढ़ारी गांव में सोमवार को जर्जर सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण। हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड की मुढ़ारी पंचायत के छोटकी मुढारी गांव जाने वाली सड़क टूटी हुई है। यह काफी जर्जर हो चुकी है। इस कारण गांव तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है। छोटकी मुढ़ारी में गांव जाने वाली सड़क की बदहाली पर सोमवार को लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया। गांव के मुख्य मार्ग की दयनीय स्थिति पर विरोध जताते हुए ग्राम पंचायत मुढ़ारी के मुखिया रोशन कुमार ने बताया कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि गांव के ...