चतरा, अक्टूबर 7 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के बलथरवा बागी से पंचमुखी चौक सिंघानी तक इन दिनों मुख्य पथ काफी जर्जर हो गया है। जिससे राहगीरों को पैदल चलना दुर्लभ हो गया है। मरम्मत के अभाव में बड़ा-बड़ा बोल्डर निकल जाने के कारण राहगीरों को आने-जाने में इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जर्जर सड़क से तंग आकर गांव के ग्रामीणों ने विधायक से जल्द सड़क के नव निर्माण कराने की मांग कर रहे हैं। ज्ञात हो कि काफी लंबे अरसे से यह सड़क मरम्मत के अभाव में दिनों दिन जर्जर हो गया है। जिस सड़क से आधा दर्जन गांवों के सैकड़ो बच्चे प्लस टू उच्च विद्यालय पत्थलगड्डा,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पत्थलगड्डा, ग्लोरियस पब्लिक स्कूल पत्थलगड्डा एवं स्थानीय विद्यालय कन्या मध्य विद्यालय सिंघानी में बच्चे पढ़ने के लिए जाया करते हैं। बताते चलें कि इ...