मधुबनी, अक्टूबर 12 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की खोजपुर से बरहारा जाने वाली मुख्य सड़क, बाबूबरही से तिरहुता जाने वाली सड़क, शंकरपुर से पचरूखी जाने वाली सड़क, पीडब्ल्यूडी सड़क से मुरहदी बलाटी जाने वाली सड़क, पीडब्ल्यूडी सड़क से मुरहदी छोटकी टोल जाने वाली सड़क सहित चार दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़कों की जर्जर स्थिति से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान कर्मियों और वोटरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीण कार्य विभाग जयनगर डिविजन अधीन उन सड़कों की मेंटेनेंस का कार्य इलेक्ट्रा कंपनी के जिम्मे है। लेकिन सुधार के नाम पर महज कुछ जगहों पर सड़क किनारे मैटेरियल का ढेर देकर छोड़ दिया गया है। कीचड़ और गड्ढों वाले जगहों में पूर्ववत स्थिति कायम रहने से आवागमन और मुश्किल बना है। चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों तक पहुंचने में मतदान के कर्मियों के ...