मऊ, अगस्त 7 -- मऊ। कोपागंज तथा मऊ नगर की सड़कों की मरम्मत और जल निकासी की मांग को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर के नेतृत्व में बुधवार को कोपागंज में आयोजित एक कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मिला। ज्ञापन देकर सड़कों की मरम्मत और पानी की उचित निकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग की। जनपद के कोपागंज नगर में थाने के सामने से नगर में प्रवेश करने वाले रोड की हालत बद से बदतर हो गई है। टाउन एरिया कार्यालय के पास जाने वाले सड़क की गिट्टी पूरी तरह से उखड़ गई है। इस पर चलने वाले राहगीर आए दिन चोटिल हो रहे हैं। इस समय बरसात का सीजन चल रहा है, थोड़ी सी भी बारिश हो जाने पर बाजार के दोस्तपुरा, जुम्मनपुरा, वाजिदपुरा ओड़ियाना मोड़ ,दोस्तपुरा उत्तरी के खटीक टोला आदि मोहल्ले में थोड़ी सी ...