बरेली, अप्रैल 25 -- जर्जर सड़क और नए पुलों के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। गुरुवार को चालू वित्तीय वर्ष की सड़क-पुलों की कार्ययोजना तैयार करने के लिए डीएम ने प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की। डीएम अविनाश सिंह ने पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की सलाह से कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग के दौरान जनप्रतिनिधियों ने डीएम की मौजूदगी में खराब सड़क के निर्माण के बारे में प्रस्ताव दिए। नए पुलों की जरूरत बताते हुए नए प्रस्ताव दिए गए। मेयर उमेश गौतम ने सेटेलाइट से एयरपोर्ट तक की खराब सड़क के निर्माण कराने को कहा। अधिकारियों ने जल्दी निर्माण शुरू कराने के बारे में जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी। मेयर ने कुआटांडा की छह किमी की खराब सड़क को ठीक कराने का प्रस्ताव दिया। एमएलसी कुंवर महाराज स...