किशनगंज, जून 28 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड के छतरगाछ बाजार स्थित अबुल मुखिया के दुकान से बालाजी मंदिर होते हुए वाहिद डीलर के जन वितरण प्रणाली के दुकान तक तकरीबन आठ सौ मीटर सड़क जर्जर होने से हाट बाजार में आने वाले लोगों को परेशानी होती है। बताते चले की छतरगीछ बाजार कई पंचायत के लोगों के लिए मुख्य बाजार एवं एक बड़ी मंडी है। छतरगाछ में शनिवार तथा बुधवार को साप्ताहिक राजस्व हाट लगता है। यह हाट प्रखंड क्षेत्र का सबसे बड़ी मंडी व अधिक राजस्व देनेवाला हाट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...