दरभंगा, सितम्बर 26 -- दरभंगा नगर निगम के वार्ड नंबर 12 के सिंधी टोला मोहल्ले में बुनियादी सुविधाओं का अभाव खटकता है। जर्जर सड़कें, खुले नाले, बरसाती जलजमाव आदि से संपन्न लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा रही हैं। लोग बताते हैं कि सड़क कई जगहों पर अतिक्रमित है। आमने-सामने से दो कार आने की नौबत में सड़क जाम हो जाती है। मोहल्ले के लोग साफ-सफाई से जुड़ी परेशानियां सुनाते हैं। बताते हैं कि नगर निगम से डस्टबिन नहीं मिली है। इस वजह से अधिकतर घरों से गीला-सूखा कचरा पॉलीथिन थैली में बांधकर लोग सड़क पर फेंकते हैं। उसे भोजन तलाशते आवारा पशुओं का झुंड तितर-बितर कर देता है। लोग बताते हैं कि पार्षद की मॉनिटरिंग पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहती है, पर अक्सर निगम कर्मी लापरवाही करते हैं। लोग खुले नाले व बरसात में कई जगह होने वाले जलजमाव को बड़ी समस्या बताते हैं और नगर नि...