गुड़गांव, दिसम्बर 14 -- गुरुग्राम संवाददाता। मानूसन में जलभराव और कीचड़ से जर्जर हुए दौलताबाद स्थित खेल स्टेडियम के हालात अब सुधरने वाले हैं। लंबे समय से बंद पड़े इस स्टेडियम को मरम्मत के बाद दोबारा खोला जाएगा। अगले साल फरवरी माह से खेल गतिविधियां फिर से शुरू हो जाएंगी, जिससे खिलाड़ियों को बड़ी राहत मिलेगी। स्टेडियम के सुधार कार्य पर करीब 21 लाख रुपये की लागत आएगी। बार-बार जलभराव की समस्या को देखते हुए इस बार स्थायी समाधान की दिशा में काम किया जा रहा है। स्टेडियम का परिसर आसपास के इलाकों की तुलना में नीचे होने के कारण हर बरसात में मैदान कीचड़ और पानी से भर जाता था। इसी समस्या को दूर करने के लिए ग्राउंड को ऊंचा किया जा रहा है, जिससे भविष्य में खिलाड़ियों को अभ्यास के दौरान परेशानी न हो। स्पेशल खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन स्पेशल खिला...