गोरखपुर, अगस्त 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जिले के जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त करने का एक बार फिर आदेश दिया गया। बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापकों और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जर्जर भवनों में कक्षाओं का संचालन छात्रहित में नहीं है। यदि ऐसे भवनों के गिरने से जनहानि होती है तो संबंधित प्रधानाध्यापक व खंड शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिन विद्यालयों की तकनीकी रिपोर्ट पहले ही भेजी जा चुकी है, उनका ध्वस्तीकरण शीघ्र कराएं। जहां रिपोर्ट नहीं है, वहां चेतावनी चिह्न लगाकर भवन बंद करें। नए जर्जर भवनों की सूची भी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...