मुजफ्फर नगर, अगस्त 3 -- विद्यालयों के भवनों की जर्जर हालत पर हो रहे मंथन और चिंता के बीच शहर के चौधरी छोटूराम इंटर कालेज की जीर्णोद्धार के लिए जाट समाज के लोगों ने आगे आकर दान देने की पहल की। कालेज में रविवार को हुए दानदाता सम्मान समारोह में करीब 10 समाज के लोगों को विद्यालय के भवन निर्माण के लिए धनराशि देने के आश्वासन पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूलों की जर्जर स्थिति और बच्चों के भविष्य के लिए एकजुटता देखाने पर भी बल दिया गया। रविवार को चौधरी छोटूराम इंटर कालेज में भारतीय जाट महासभा के महासचिव युद्धवीर सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय भवन जीर्णोद्धार के लिए एक कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह मलिक ने आज तक के निर्माण कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। विद्यालय के जीर्णोद्धार में सहयोग करने वाले दानदाताओं को अंगवस्त्र...